सिमडेगा, जनवरी 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के द्वारा गुरुवार को रन फॉर सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, युवा और छात्रों ने गांधी मैदान तक दौड़ लगाते हुए लोगों को रोड सेफ्टी के लिए प्रेरित किया। केलाघाघ मोड़ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार, डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, डीटीओ संजय कुमार बाखला आदि ने हरी झंडी दिखाकर किया। मौके पर डीसी ने कहा कि यातायात नियमो का पालन नहीं करने के कारण सड़क दुर्घटना घटती है और कई लोग असमय मौत के शिकार हो जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से ही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है। एसपी सौरभ कुमार ने भी सभी दुपहिया वाहन चालको से हेलमेट पहनने की अपील की। इधर रन फॉर सेफ्टी में प्रथम, द्वित...