सराईकेला, नवम्बर 22 -- राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र के मुरुमडीह में जमशेदपुर से नोआमुंडी जा रही पिकअप वैन (जेएच 05 सीपी 3616 ) झाड़ियां में जा घुसी जिसमें बाल बाल बचा चालक एवं मजदूर। जानकारी देते हुए पिकअप वैन के चालक ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह अहले सुबह जमशेदपुर से नोआमुंडी जा रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे एक हाइवा ने उसे टक्कर मार दी जिससे यह घटना घटी जानकारी हो कि पिकअप वैन में रोड सेफ्टी की बोर्ड लदा हुआ था जो नोवामुंडी ले जाया जा रहा था फिलहाल।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...