पीलीभीत, नवम्बर 9 -- कौशिक विजडम स्कूल में रोड सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को रोड सिगनल, जेबरा क्रासिंग, रोड पर पैदल चलने के नियम आदि के बारे में लघु नाटिका के माध्यम से जानकारी दी गई। रोड सेफ्टी कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक और प्रधानाचार्य भावना कौशिक ने किया। मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक एवं एक अच्छा इंसान बनाने के लिए इस उम्र से सही दिशा और ज्ञान देना चाहिए। यही बच्चे आगे चलकर समाज में और सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। इसलिए स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं। स्कूल में क्लीनलीनेस एक्टिविटी में बच्चों को पर्सनल हाइजीन एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में विभिन्न गतिविधियों से दिखाया गया। इस मौके पर तार...