मधुबनी, नवम्बर 1 -- हरलाखी,एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिन के करीब 12 बजे रोड शो के दौरान हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव पहुंचे। उनके साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे। गंगौर गांव पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का गर्मजोशी से स्वागत किया। एडीएन समर्थित जदयू के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक सुधांशु शेखर हाथ मे पाग व दोपटा लेकर सीएम के निश्चय रथ के बाहर खड़े थे। रोड शो के दौरान सीएम नीतीश को देखने के लिए काफी संख्या में लोग गंगौर गांव पहुंचे। एनएच 227 सड़क के दोनों ओर लोग कतारबद्ध होकर लोग सीएम के इंतजार में घंटों खड़े रहें। दरअसल सीएम के सुबह दस बजे आने की संभावना थी और गंगौर गांव स्थित नंदलाल महावीर 2 उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा भी होनी थी। लेकिन मौसम खराब होने के कारण सभा स्थगित कर कार्यक्रम को...