गया, अक्टूबर 11 -- गया कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में पिछले तीन दिनों से चल रहे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने रोड शो कर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। जीवन के विकास तथा उन्नति इसके बिना संभव नहीं है। किसी भी समाज और देश के विकास के लिए सकारात्मक सोच तथा स्वस्थ विचार का होना जरूरी है और यह तभी आ सकता है जब हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार के अगुवाई में रोड शो निकाला गया। डॉ आनंद ने कहा कि आज के समय में हर उम्र के लोग किसी न किसी मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं परंतु इसके उपचार के लिह एक निश्चित दिशा निर्देश उनके पास...