पटना, नवम्बर 2 -- रविवार की शाम नाला रोड मोड़ के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। जैसे ही रोड शो पहुंचा तो लोगों का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया। लोग जय श्रीराम के जयकारे और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग नालारोड मोड़ की सड़कों के किनारे बैरिकेडिंग के अंदर लंबी लाइन लगाकर खड़े दिखे। जैसे-जैसे उनका वाहन आगे बढ़ते गया हर कोई अपने प्रिय प्रधानमंत्री की एक तस्वीर कैमरे में कैद करने के लिए लालायित नजर आये। पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों पर उनकी एक झलक पाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। महिलाएं ने घरों के बालकनी से उतारी आरती महिलाएं घरों की बालकनी से पीएम मोदी की आरती उतारती नजर आई। जगह-जगह फूलों की...