रामगढ़, मई 16 -- केदला, निज प्रतिनिधि। जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले सांसद राज्यसभा खीरु महतो के निर्देश पर शुक्रवार को केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने केओसीपी प्रबंधन को मांग पत्र सौपा। इसके पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू केदला मध्य पंचायत अध्यक्ष भूदेव महतो और संचालन जदयू मांडू प्रखंड सचिव बालेश्वर तुरी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव झारखंड राजू महतो ने कहा कि जो कोयला वर्तमान में केदला डिपो के स्टॉक में है उसे रोड सेल में शीघ्र दिया जाए। ताकि यहां के विस्थापित, ग्रामीण, प्रभावित लोगों को स्वरोजगार मिल सके। अगर प्रबंधन कोयला ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से केदला वाशरी भेजने का काम करती है तो एक छटाक कोयला उठाव नहीं होने दिया जाएगा। वहीं प्रबंधन आगामी ...