आजमगढ़, मार्च 2 -- बरदह/मेंहनगर (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भैंसकुर गांव में शनिवार की रात दूल्हे के रथ के साथ सिर पर रोड लाइट रखकर जा रहे दो मजदूरों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। चपेट में आने से दूल्हा भी झुलस गया। उसने किसी तरह रथ से कूदकर जान बचाई। घटना के चलते बारात में अफरातफरी मच गई। दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुशमुलिया गांव निवासी सूरज सरोज पुत्र राजनाथ सरोज उर्फ राजन की शनिवार को शादी थी। बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैंसकुर गांव निवासी लालचंद सरोज के घर गई थी। बारात में मेंहनगर कस्बे से रथ रोड लाइट लेकर मजदूर गए थे। रात करीब नौ बजे दूल्हा रथ पर सवार होकर द्वारपूजा के लिए जा रहा था। मेंहनगर कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय ग...