बिजनौर, मार्च 13 -- मंगलवार रात मुरादाबाद मार्ग पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शाहनवाज (25) पुत्र दिलशाद निवासी मधुपुरा अपनी पत्नी जीनत के साथ मंगलवार रात बाइक से ससुराल सहसपुर देहात जा रहा था। सहसपुर से पहले सड़क पर लापरवाही से खड़े रोड रोलर से बाइक टकरा गई। जिससे दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बारे में पुलिस का कहना है अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, जबकि रोड रोलर कब्जे में ले लिया गया है। शाह नवाज के दफ़न करने की तैयारी चल रही थी। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों पहले ही इनकी शादी हुई थी, लेकिन इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...