दरभंगा, जनवरी 13 -- बेनीपुर। रोड रॉबरी मामले के उद्भेदन में पुलिस को भारी सफलता मिली है तथा बहेड़ी क्षेत्र से 10 जनवरी को चोरी गई बाइक भी बरामद की गई। बहेड़ा थाना पर सोमवार को एसडीपीओ वासुकीनाथ झा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहेड़ा एसएचओ हरिद्वार शर्मा के पास मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुनि पंकज कुमार, अमृत कुमार, मुरलीधर साह, पुअनि दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार, रौशन कुमार, महादेव साह, सअनि धर्मेन्द्र चौबे की टीम बनाकर भरत चौक बेनीपुर के एक होटल में छापामारी की गई। इस दौरान लहरियासराय थाना क्षेत्र के हजमा चौक जामा मस्जिद के पीछे निवासी चांद के पुत्र मो शाहाबुद्दिन, लाइट हाउस बेलवागंज निवासी मनोज बाबू गुप्ता के पुत्र विकास कुमार, बिरौल थाना क्षेत्र के पड़ड़ी निवासी गंगा प्रसाद झा के पुत्र अनुभव झा उर्फ विराट झा,...