मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धनुषी में तीन माह पूर्व रोड रेज में चाकू से गोदकर विवेक कुमार की हुई हत्या में जेल में बंद आरोपित मुखिया अंजनी साह समेत तीन पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। अब चार्जशीट के आधार पर कोर्ट में संज्ञान के बिंदू पर सुनवाई होगी। इस हत्याकांड में हथौड़ी थाना के सहिलाबल्ली पंचायत के मुखिया अंजनी साह, दीपक कुमार व नवीन कुमार जेल में बंद है। सहिलाबल्ली के फरार प्रवीण कुमार पर वारंट जारी है। एडीजे-पांच कोर्ट से मुखिया समेत जेल में बंद आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी। 27 अक्टूबर, 2025 की रात धनुषी गांव में हुए विवाद में गोलीबारी व चाकूबाजी की घटना हुई थी। गोली लगने से सोहन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकू से घायल विवेक कुमार की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गई थी...