मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा में रोड रेज की घटना में अस्पताल संचालक डॉ. अभिषेक कुमार व उनकी पत्नी की बेल्ट से पिटाई कर दी गई। घटना बुधवार रात साढ़े दस बजे की है। इस संबंध में डॉक्टर ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें स्थानीय पप्पू सहनी को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वह दरभंगा फोरलेन किनारे अस्पताल चलाते हैं। रात में वह अपने एक परिचित के यहां से पूजा समारोह में शामिल होने के बाद कार से शहबाजपुर स्थित घर लौट रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी और बच्चे भी थे। आरोपित ने बांध वाले रास्ते पर बीच सड़क पर काली रंग की स्कॉर्पि...