खगडि़या, नवम्बर 16 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि कचरा अपशिष्ट केंद्र रोड मैप अनुपालन के इंतजार में बेकार पड़ा हुआ है। अपशिष्ट प्रबंध केंद्र में जरूरी सामानों को सुरक्षित रखने के लिए नाद व खटाल बनाये गए हैं। प्रखंड के एक दर्जन से अधिक पंचायतों में लाखों की राशि से कचरा अपशिष्ट प्रबंध केंद्र का निर्माण किया गया, लेकिन प्रखंड के एक भी पंचायतो में रोडमेप के अनुसार कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। अगर रोडमैप के अनुसार कार्य शुरू किया जाता तो आने वाले दिनों में इससे विभाग को राजस्व कि प्राप्ति होती। लोहिया स्वच्छ बिहार अभिभान- 2 के तहत पूरे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सभी वार्ड में ठोस, तरल व अपशिष्ट जमा किया जा रहा है। सरकार फेज वन में मानव मल का सुरक्षित निपटान के लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया। इस कार्य को धरातल पर लाने के लिए वृहद पैमाने पर स...