गंगापार, अगस्त 11 -- प्रयागराज लखनऊ नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। कार्यदाई संस्था द्वारा नियम को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। अंधियारी चौराहे पर साधन सहकारी समिति के सामने गड्ढा खोद दिया गया है। उस गड्ढे में थोड़ी बहुत गिट्टी डाल डालकर ठेकेदार लापता हो गया है। रास्ता अवरुद्ध होने से सोसाइटी में खाद पहुंचने में समस्या उत्पन्न हो गई है। इतना ही नहीं प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुलिया पर गिट्टी डालकर दबा दिया गया है। साथ ही सड़क का निकला मलबा नाली के ऊपर पाट दिये जाने से एक दूसरे मोहल्ले का पानी भी बंद हो गया है। कुछ दिन पूर्व झमाझम हुई बारिश से लोगों के चूल्हे तक पानी पहुंच गया था। परेशान ग्रामीणों ने उक्त समस्या को लेकर कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी अवगत कराया है। इसके बावजूद अभी तक न ...