मोतिहारी, फरवरी 12 -- मधुबन। मधुबन-बारा चकिया मार्ग पर तालीमपुर ग्राम के पास मंगलवार की रात एक काले रंग की स्कॉर्पियो रोड पिलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन के पीछे बिहार सरकार लिखा हुआ है। वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बुधवार की सुबह में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो की सूचना मधुबन पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो सवार का पता नहीं चल सका है। पड़ताल करने पर वाहन वहां से हटा लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...