हाथरस, जून 5 -- हाथरस। अलीगढ़ रोड पर बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की तमन्नागढ़ी निवासी धनसिंह पुत्र रघुवीरसिंह साइकिल पर सवार हो रोड पार कर रहे थे। इसी बीच शहर की ओर से गए तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल वृद्ध को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...