हाथरस, नवम्बर 27 -- हाथरस। इगलास रोड गांव फतेहपुर के निकट देररात को अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। घायल को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत होने पर परिजन शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी 25 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र प्रताप सिंह रात देररात को रोड पार करते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार व गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। युवक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घायल पुष्पेंद्र को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के लोग घायल बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ लेकर चले गए। अलीगढ़ में उपचार के दौरान ...