हाथरस, मई 15 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर महौ रोड स्थित कोल्ड स्टोर के पास बुधवार सुबह सड़क पार करते वक्त ट्रक के क्लीनर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जनपद आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव इटौरा निवासी 22 वर्षीय छोटू पुत्र वीर सिंह ट्रक पर क्लीनर था। मंगलवार को वह ट्रक के साथ कोतवाली हाथरस जंक्शन के महौ जा रहा था। देर रात महौ रोड स्थित शंभू कोल्ड स्टोर के निकट ट्रक खराब हो गया। सड़क किनारे ट्रक को लगा कर चालक व क्लीनर उसी में सो गए। बुधवार सुबह छोटू सड़क पार कर रहा था। इसी बीच किसी वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे क...