कोडरमा, अक्टूबर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिजली विभाग को अनावश्यक विद्युत पोल हटाने का निर्देश दिया गया, वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लंबित आधार सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया। बैठक में वन प्रमंडल अंतर्गत प्रतिबंधित भूमि, डोमचांच सफही फगुनी सड़क चौड़ीकरण, मुआवजा वितरण तथा पौधा रोपण कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्यों में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करें ताक...