रामपुर, फरवरी 20 -- मिलक कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी रेबड़ी कलां गांव के अंदर से मुख्य सड़क पर शिफ्ट होगी। इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। पहली सूरत में तहसील प्रशासन से भूमि की मांग की है। एसपी ने भूमि चिह्नित कराकर एसडीएम को विभाग के नाम आवंटन करने की बाबत पत्र लिखा है। शाहबाद तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले रेबड़ी कलां गांव में पुराने समय से पुलिस चौकी बनी हुई है। यह पुलिस चौकी मुख्य मार्ग से दो किलोमीटर दूर गांव के अंदर एक निजी मकान में संचालित हो रही है। आसपास मिश्रित आबादी होने के चलते साम्प्रदायिक संवेदनशीलता है और शाहबाद-रामपुर मार्ग काफी व्यस्त है। चौकी गांव के अंदर दूरी पर होने के चलते किसी भी घटना-दुर्घटना पर पहुंचने के लिए पुलिस को काफी समय लगता है। इसी को देखते हुए विभाग पुलिस को गांव के अंदर से रोड पर शिफ्ट करने की कवायद ...