उरई, नवम्बर 20 -- फोटो परिचय, 20ओआरआई, 12, उरई के कोंच रोड पर अवैध कब्जों को हटवाते नगर पालिका अफसर। उरई। संवाददाता नगर पालिका ने दूसरे दिन कोंच रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे डाली गई मौरंग, गिट्टी को हटवाकर दुकानदारों से हजारों रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा रास्ते में जो भी छोटे बडे़ कब्जे पाए गए, उन सभी को सख्ती से तुड़वाने के साथ हटवाया गया। ईओ रामअचल कुरील व कर अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया, अभियान में सौ कब्जे हटवाकर रास्ते को खाली कराया गया। आगे से दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी गई है। िजन लोगों ने कब्जा कर रख था, उहीं पर कार्रवाई की गई। शहर के कोंच रोड पर मौरंग, गिट्टी की जगह, जगह दुकानें सजी हुई है। हाल यह है कि दुकानदारों ने सड़क किनारे ऊंचे ऊंचे ढेर लगा रखे है। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते नगर पालिका...