लोहरदगा, नवम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा-गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कवलजीत सिंह द्वारा 14 नवम्बर को झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। जिसका केस कोड 205000 131242025, फाईलिंग नंबर डब्लूपीसी /13124 /2025 सीएनआर नंबर जेएचएचसी 01039188 2025 है। इस जनहित याचिका के माध्यम से उच्च न्यायालय से अपील की गई है कि झारखंड सरकार द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या बिना किसी कारण के 15 वर्षों से पुराने व्यावसायिक वाहनों का परमिट दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल, रांची और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग में रोक दिया गया है। जिसके कारण इन जिलों में चलने वाले व्यावसायिक वाहनों को रोड परमिट नहीं दिया जा रहा है। जबकि उन्ही वाहनों से रोड टैक्स लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...