लखनऊ, नवम्बर 27 -- कार्यशाला -उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स क्षमता को अनलॉक करना विषय पर कांफ्रेंस संपन्न -विकसित भारत बनाने में परिवहन विभाग में जहां भी कमियां होगी उसे दूर कर सपना साकार करेगा लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, रेलवे, सिविल एविएशन, ट्रैफिक परिवहन से संबंधित हैं। भारत के विकास में यूपी का योगदान क्या हो विषयों पर चर्चा की गई ताकि 2047 में उस समय परिवहन कैसा हो, सड़के कैसी हो, कुछ इन्हीं विषयों पर एक मंच पर जुटे विभागों के प्रमुख सचिव को संबोधित करते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि रोड नेटवर्क से विकसित उत्तर प्रदेश को रफ्तार देने का काम करेंगे। गुरुवार को यूपी की कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स क्षमता को अनलॉक करना विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में परिवहन मंत...