चंदौली, सितम्बर 8 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। महमदपुर जाने वाले मार्ग मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर गये। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं बैनर लेकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। चेताया आगामी किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। बार- बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है। क्षेत्र के महमदपुर जमालपुर की आबादी लगभग छह हजार है। यहां गांव में आने के लिए हसनपुर से लोगों को तीन किमी का सफर करना पड़ता है। यहां आज भी गांव में आने के लिए ईंट के चकरोड से क्षतिग्रस्त मार्ग से होकर आना पड़ता है। इस मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रस्ताव दिया था। जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगायी थी, लेकिन समस्या दूर नहीं किया गया। बताया कि इस मार्ग से लोग हसनपुर होते हुए तीरगांवा, महमदपुर, सरौली, टाण्डा, सो...