मधेपुरा, सितम्बर 22 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। शहर के पानी टंकी चौक से पश्चिमी बायपास की ओर जाने वाली जर्जर सड़क से आक्रोशित लोगों व मुहल्लेवासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पानी टंकी से पश्चिमी बायपास की ओर जाने वाली सड़क शहर की मुख्य सड़क में शुमार है। इस सड़क होकर आजाद नगर, साहुगढ़, भेलवा, लक्ष्मीनियां, घैलाढ़,रतनपुरा आदि गांव की तरफ हर दिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। इसके बावजूद आज तक न तो स्थानीय सांसद, विधायक और न ही नगर परिषद प्रशासन पक्की सड़क निर्माण के क्षेत्र में रूचि दिखायी। विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशांत कुमार भरत, सूरज कुमार, पंकज कुमार, अमित आनंद, भरत यादव,गजेन्द्र यादव, राहुल कुमार, मनीष कुमार, ललटू यादव, सौरभ कुमारआदि ने कहा कि पिछले पांच वर्षो से...