जहानाबाद, अगस्त 16 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मोगलापुर गांव के ग्रामीणों द्वारा शनिवार को सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए प्रदर्शन किया गया। बंसी प्रखंड मुख्यालय से जहां जाकर सड़क समाप्त होती है, वहां बैठकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ो पुरुष महिला हाथ में तख्ती लिए बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन में शामिल वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार गौतम ने बताया कि आजादी के 79 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे गांव को सड़क मार्ग से नही जोडा गया है। जिसके कारण हम लोग पगडंडी के सहारे जाने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि कई बार विधायक, सांसद का दौरा भी हुआ। आश्वासन भी मिला।लेकिन ढाक के तीन पात ही साबित हुआ। वर्षा के दिनों में तो और बुरा हाल हो जाता है। प्रसव पीड़ा से कई ग्रामीण महिला ...