सासाराम, जून 11 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मानपुर पंचायत अंतर्गत रकसियां गांव आजादी के सात दशक बाद भी पक्की सड़क से वंचित है। ग्रामीणों ने मनोज पांडेय की अध्यक्षता में बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बैठक के उपरांत लोग रकसियां गांव से रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए बिक्रमगंज दिनारा पथ तक पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी करने के बाद बैनर गांव में जाने वाली कच्ची सड़क पर लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...