कटिहार, नवम्बर 9 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गैठौरा पंचायत के हजारों की आबादी वाला रौतेय गांव के लोग सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने शनिवार को रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। शनिवार संध्या सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जिलाधिकारी स्वयं पहुंचकर अगले तीन माह के भीतर सड़क बनाने का लिखित आश्वासन नहीं देते वे लोग मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। इस अवसर पर ग्रामीण नीरज कुमार विश्वास ,दिनेश लाल विश्वास ,हरे राम विश्वास, बालेश्वर विश्वास, प्रदीप विश्वास, शिवनारायण मिश्र,संजीव विश्वास, प्रमोद विश्वास रंजीत विश्वास विनोद विश्वास ब्रह्मदेव रॉय, सतीश विश्वास, धीरेन विश्वास ने बताया कि उन लोगों के द्वारा लाख प्रयास किए जाने के...