पूर्णिया, नवम्बर 12 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के कसबा विधानसभा में पड़ने वाले झुन्नीइस्तम्ब्रार पंचायत के वार्ड संख्या-07 स्थित सिमोदी रहिका टोला के आदिवासियों ने स्थानीय वार्ड सदस्य रंजीत कुमार के नेतृत्व में रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि बेगमपुर मदरसा से सिमोदी रहिका तक करीब 4 किलोमीटर जर्जर कच्ची सड़क है। सड़क पक्कीकरण की मांग को लेकर सांसद, विधायक तथा जिला व प्रखंड प्रशासन तक लिखित शिकायत कर थक चुका हूँ। परन्तु आज तक हम लोगों की दुर्दशा पर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार सिमोदी रहिका पहुँच कर सड़क निर्माण कराने का अश्वासन दिया। दोपहर 1...