भभुआ, अगस्त 24 -- बारिश में भींगते हुए सड़क जाम हटने के इंतजार में बैठे रहे काफी ग्रामीण घटना स्थल से पांच सौ से एक हजार मीटर पहले रोक दे रहे थे वाहन (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। पीएचसी के गार्ड हरभजन यादव की हत्या के बाद रोड जाम करने के कारण मरीज, यात्री, व्यापारी, ग्राहक आदि बीच रास्ते में फंस गए। अधिकतर लोग तो निराश होकर अपने घर लौट गए, पर कुछ लोग वर्षा के पानी भींगते हुए जाम हटने के इंतजार में बैठे रहे। वहां छुपने के लिए कोई जगह भी नहीं थी। रोड जाम कर रहे ग्रामीण अधौरा से लोहरा जानेवाली गाड़ी को एक किमी. पहले लोहरा थाना से कुछ दूर, अकबरपुर पथ से आनेवाली गाड़ी को 500 मीटर पहले, सारोदाग-सड़की से आनेवाली गाड़ी को तीनमुहानी से पहले रोक दे रहे थे। इस कारण जो जहां थे, वहीं पर फंसे रहे। चरकी के सुरेंद्र उरांव की पत्नी बुखार से पीड़ित थी। वह उसे ...