गढ़वा, फरवरी 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। किसी दुर्घटना के विरोध स्वरूप या किसी मांग को लेकर बलपूर्वक रोड जाम कर सार्वजनिक आवागमन को बाधित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने उक्त संबंध में चेतावनी देते हुए आम लोगों से अनुरोध भी किया है कि वह सड़क जाम करने की गतिविधियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन न करें। एसडीओ ने कहा कि गढ़वा में सड़क दुर्घटनाओं के बाद रास्ता को जाम कर देना एक प्रवृत्ति सी बनती जा रही है। उसे हर हाल में रोकना होगा। ऐसी घटनाओं से आम आवागमन तो अस्त-व्यस्त होता ही है साथ ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर भी अवांछित परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है। हद तो तब हो जाती है जब सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के शव को सड़क पर अनादर पूर्ण तरीके से रखकर लोग नारेबाजी करने लगते हैं। उन्होंन...