लखीमपुरखीरी, जनवरी 8 -- लखीमपुर। शहर के विभिन्न इलाकों में आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों और रोड चौड़ीकरण के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने इसे लेकर कटौती का रोस्टर जारी कर दिया है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड लखीमपुर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एलआरपी चौराहा से इंदिरा वन मनोरंजन पार्क तक रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में अस्थायी रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जारी रोस्टर के अनुसार 9 जनवरी से 14 जनवरी तक एलआरपी चौराहा, गुरु नानक स्कूल के आसपास, रामनगर, श्याम नगर, बारखेरवा, पंडित दीनदयाल स्कूल के आसपास के इलाकों में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा आरडीएसएस योजना के अंतर्गत चल रहे सुधार कार्यों के चलते 9 जनवरी से 13 जनवरी तक बिलोबी हॉल...