गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गोरखपुर। रोड चौड़ीकरण को लेकर पादरी बाजार का बिलिंग काउंटर ध्वस्त किया जाएगा। इसे देखते हुए पादरी बाजार के बिलिंग काउंटर को शिफ्ट कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को अब अपने बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए उपकेंद्र पर जाना होगा। पादरी बाजार से पिपराइच तक के रोड को फोरलेन किया जाना है। चौड़ीकरण की जद में आने के कारण पादरी बाजार का बिलिंग काउंटर ध्वस्त किया जाएगा। उपभोक्ताओं को सुविधा को देखते हुए बिजली निगम ने बिलिंग काउंटर को जंगल तिकोनिया नंबर-1 स्थित पादरी बाजार उपकेंद्र पर शिफ्ट कर दिया है। साथ ही यहां नगद बिल भुगतान के साथ ही ऑनलाइन और कार्ड से भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...