रुडकी, मार्च 12 -- यूनिटी कप नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच नगर निगम रुड़की और रोड क्लब रांघड़वाला के बीच खेला गया। दूसरा मुकाबला रुड़की यंग्स और अंबर तालाब क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रोड क्लब और रुड़की यंग्स विजेता रही।रुड़की नेहरू स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान पहले मैच में टॉस जीतकर नगर निगम रुड़की ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोड क्लब को 120 रन का लक्ष्य दिया। 120 रन लक्ष्य का पीछे करने उतरी रोड क्लब की टीम ने 15 ओवर में 123 रन बनाकर मैच जीत लिया। आशीष कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। व्यापार मंडल महामंत्री कमल चावला ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। दूसरा मुकाबला रुड़की यंग्स और अंबर तालाब क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रुड़की यंग्स ने बल्लेबाजी की और अंबर तालाब क्रिकेट क्लब ...