गिरडीह, नवम्बर 27 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर - बिष्णुगढ़ मेन रोड के अलपीटो में बुधवार को हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम यमुना यादव है तथा वह बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा गांव का रहनेवाला था। घटना बगोदर थाना सीमा से डेढ़ किमी दूर बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो में हुई है। बताया जाता है कि पैदल रोड क्रॉस करने के दौरान ऑटो ने उसे ठोकर मार दिया। इससे वह सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसी ऑटो से उसे बिष्णुगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इस बीच हजारीबाग के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। बताया जाता है ...