पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रोड पार करने के दौरान मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड मोड़ के समीप शनिवार की शाम में वाहन की चपेट में आ जाने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक को आसपास में उपस्थित लोगों के सहयोग से मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में लाया गया था जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रांची रोड में स्थित पोखराहा गांव निवासी ललित भुइयां के रूप में की गई है। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी की पुलिस रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता नंददेव भुइयां ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की शाम में उनका पुत्र अपना ससुराल बरवाडीह जा रहा था। दुबियाखांड में रोड क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ...