बगहा, जून 3 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। सड़क के बीच आए बिजली के पोल से एक साल पहले डेढ़ करोड़ से बना झिलिया मुहल्ले का मेन रोड बेकार बना हुआ है। बीते छह माह से भी ज्यादा समय से रोड के बीचों बीच का पोल हटाने के लिए बिजली और नगर निगम कार्यालय की दौड़ लगा रहे मुहल्ले वासियों का आक्रोश अब आपे से बाहर हो रहा है। एक सप्ताह के भीतर बीच सड़क का पोल नहीं हटवाने पर मुहल्ले वासियों ने मुहल्ले वासियों ने अब मोर्चा खोला दिया है। आक्रोशित मोहल्ला वासी मुकेश सोनी, सुरेश प्रसाद, श्रीनिवास राय, तुलसी प्रसाद,रोहित कुमार, विजय पटेल, आदि ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर हमारी मुख्य सड़क पर से बिजली पोल का अवरोधक नहीं हटाया गया तो सैकड़ों की संख्या हम मोहल्ला वासी रोड पर उतर कर आंदोलन करेंगे। इधर मोहल्ले वासियों का कहना है की पोल हटाने के नाम पर बिजली विभाग के ठेकेदा...