बलिया, अक्टूबर 6 -- बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव के पास रविवार को सड़क किनारे झाड़ी में नवजात का शव पड़ा मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ उभांव संजय शुक्ल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक युवक ने सड़क किनारे बच्चे का शव पड़े होने की जानकारी दी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पैदा होने के बाद लोकलाज के भय से किसी महिला ने नवजात को फेंक दिया होगा जिससे उसकी जान चली गयी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...