रामपुर, मई 15 -- रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों पर जल्द जेसीबी गरज सकती है। भमौरा-बिलारी स्टेट हाई-वे के चौड़ीकरण की जद में आने पर विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को कई भवनों पर पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की टीम ने लाल निशान लगा दिए हैं। बरेली के भमौरा से शाहबाद होते हुए बिलारी तक मार्ग का चौड़ीकरण चल रहा है। इसमें शाहबाद में रामपुर चौराहे से बिलारी चौराहे तक टुकड़ा भी शामिल है। इसका भी चौड़ीकरण होगा। बुधवार को पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता मनोहर प्रसाद, जेई जानेश्वर प्रसाद, क्लर्क विनोद कुमार कश्यप और राजस्व लेखपाल रमन कुमार ने रोड की नपत की। जेई ने बताया कि रोड की चौड़ाई दस मीटर की जाएगी। रामपुर चौराहे से चंदौसी तिराहे तक रोड किनारे अतिक्रमण कर भवन बने हैं, उनका ध्वस्तीकरण किया जाएगा। चंदौसी तिराहे से बिलारी बस ...