आगरा, जून 13 -- केबिल आदि डालने के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड कटिंग का कार्य कर रही कंपनियां कार्य के बाद निर्धारित अवधि में मरम्मत नहीं करा रही हैं। इससे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मैसर्स एयरटेल लिमिटेड पर तीन लाख दस हजार छह सौ तीन रुपये का जुर्माना लगाया है। लोहामंडी जोन के वार्ड 71 में गोरखपुरी स्कूल के पास वाली गली, ब्लॉक सी वन में संजय के मकान से घोरपुरा धर्मशाला तक और मानसिंह टेंट हाउस से सर्वहितकारी स्कूल तक लगभग 350 मीटर तक मैसर्स एयरटेल लिमिटेड रोड कटिंग कर रही है। रोड कटिंग के चलते मार्ग के किनारे लगाये गये इंटरलॉकिंग आदि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। नियमानुसार कंपनी को 72 घंटे के अंदर मरम्मत कार्य पूरा कराना था। काम समय से न कराये जा...