लातेहार, मई 7 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। 30 अप्रैल की रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट में रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर मुंशी अयूब खान की हत्या और ग्रेडर व जेसीबी मशीन में आगजनी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भाकपा माओवादी के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में सत्येंद्र यादव, सूरजनाथ यादव,राजेंद्र यादव, कृष्ण यादव और प्रसाद यादव शामिल हैं। इंस्पेक्टर पीर मुहम्मद ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस घटना को भाकपा माओवादी के कुंदन खरवार ने लेवी वसूली के लिए अंजाम दिलवाया था। इन पांचों ने माओवादियों को सहयोग दिया था। सत्येंद्र यादव और सूरज नाथ यादव के घर से लेवी के 52 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। धमकी देने वाला पर्चा और घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी जब्त किया गया है। घटना के बाद एसपी क...