नवादा, अप्रैल 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद प्रक्षेत्र का स्वरूप अब बदला-बदला नजर आएगा। नगर सौंदर्यीकरण को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। नवादा के विकास के लिए तमाम योजनाओं के तहत राज्य योजना मद से नवादा शहर अंतर्गत सड़क एवं नाला का निर्माण होना है। इसके तहत कुल 18 योजनाओं का चयन कर लिया गया है जबकि अवशेष योजनाओं को सूचीबद्ध रखा गया है। इन्हीं योजनाओं पर चालू बजट 2025-26 में 40.5 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि नवादा नगर में रोड एवं नाला निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे का विकास करना है। यह योजना शहरी क्षेत्र में सड़कों और नालियों का निर्माण और मरम्मत करने के लिए है, जिससे आम नागरिकों को लाभ होगा। इस योजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डो...