अररिया, अक्टूबर 7 -- रोड एवं नाला निर्माण कार्य का वरीय नागरिको ने किया शिलान्यास अररिया, एक संवाददाता आचार संहिता के कुछ घंटे पहले यानी सोमवार को करीब 11 बजे सुबह शहर के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत अनिल झा के घर से दुर्गा मंदिर पूर्वी द्वार होते हुए एनएच 57 तक रोड एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास वरीय नागरिक उदित लाल दास व प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर समाज के सभी तबके के लोगों की उपस्थिति रही। शिलान्यास के बाद प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पार्षद नीतू कुमारी के कार्यकाल में जहां वर्षों से रोड की आस में रहे लोगों को कोशी कॉलोनी में बेहतर रोड बनवाया गया वहीं महादेव चौक से नहर तक पहुंच रोड निर्माण कराया गया साथ ही बाणेश्वर वर्मा के घर से महावीर मंदिर तक रोड नाला निर्माण हुआ नरेंद्र गुप्ता के घर स...