नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मस्ती 4' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इससे पहले रिलीज हुए पार्ट्स में एक्टर नजर आए हैं। विवेक जो उनके किरदारों में पसंद किया गया है। लेकिन फिल्मों में मिली नाकामयाबी के बाद विवेक को एक्टिंग करते हुए कम देखा गया था। अब उनके फैंस मस्ती 4 का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच विवेक ने एक इंटरव्यू में मौत को मत देने वाले एक एक्सीडेंट के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि उनका एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वो मौत से जंग लड़कर वापस लौटे थे।विवेक ने किया था मौत का सामना हाल में दिए एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने कहा, "मैं फिल्म 'रोड' की शूटिंग कर रहा था राजस्थान में। हम बीकानेर से जैसलमेर जा रहे थे। सड़कें बेहद खूबसूरत थीं, और ड्राइव भी बहुत अच्छी होती, लेकिन रात का समय था। मै...