नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- रोडीज के ओजी होस्ट और प्रोड्यूसर रघु राम ने अपने बेटे को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कि अगर उनका बेटा धार्मिक बनता है तो वो काफी निराश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और वो अपने बेटे को साइंस को महत्व देना सिखा रहे हैं। रघु ने कहा कि वो भगवान से नफरत नहीं करते, बस वो भगवान में मानते नहीं हैं। अपने बेटे के बारे में क्या बोले रघु टू गर्ल्स और टू कप्स पॉडकास्ट में रघु ने कहा कि वो और उनकी पत्नी नताली डि लुसियो अपने बेटे को अपने बेटे को विज्ञान और तार्किक सोच की गहरी समझ के साथ पाल रहे हैं।साइंस पर दिया जोर इसी बातचीत के दौरान रघु से पूछा गया कि कहा, 'हम साइंसवाले लोग हैं। मैं सबसे कहता हूं कि मेरा बेटा जो बनना चाहता है वो बन सकता है।' इसपर किसी ने पूछा कि क्या होगा अगर वो धार्मिक बनना चाहें। इसपर रघु ने...