नई दिल्ली, मई 28 -- एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन में रोडीज से लेकर गैंग लीडर तक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। फिनाले से पहले शो के ओजी गैंगलीडर और होस्ट रणविजय सिंह ने एल्विश यादव की तारीफ की है। एल्विश यादव ने इस साल रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर डेब्यू किया। अब रणविजय रणविजय सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि गैंग लीडर के तौर पर एल्विश की शुरुआत कैसी रही। रणविजय ने की एल्विश की तारीफ पिंकविला से खास बातचीत के दौरान, रणविजय ने कहा कि एल्विश ने अपनी गैंग को एक करके रखा। उन्होंने कहा कि एल्विश अलग-अलग स्थितियों में अपना दिमाग चलाता है। रणविजय ने बताया कि कंटेंस्टेंट्स ने भी एल्विश को दिल से पसंद किया था।क्या बोले रणविजय सिंह? रणविजय ने कहा, "हां, एल्विश उस बैकग्राउंड से आता है। उन्होंने कुछ अलग क...