विकासनगर, सितम्बर 1 -- विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरोड़ा के डाकरा खेड़ा क्षेत्र अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। अतिवृष्टि से खेतों और बगीचों को नुकसान हुआ है। बारु के पांच खेत और 600 पेड़ पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसी तरह भज्जू के चार खेत और 300 पेड़, शईशू के पांच खेत और 600 पेड़, तिलकू के तीन खेत और 300 पेड़, केसर सिंह के दो खेत और 400 पेड़, बिरूडू के चार खेत और 400 पेड़, राणू के दो खेत और 200 पेड़, मुनिया का पूरा पट्टा तथा उसके दो खेतों में 500 पेड़, बसिया के दो खेत और 300 पेड़, तथा साईबू के एक खेत और 100 पेड़ तबाही की चपेट में आ गए हैं। जमीन में मलबे की मोटी परत जम जाने से फसलें और बागवानी को अगले सीजन तक पुनर्जीवित करना मुश्किल माना जा रहा है। सबसे ज्यादा आड़ू और पलम के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...