पूर्णिया, सितम्बर 22 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के लखना पंचायत अंतर्गत भेभरा चौक से लेकर अनवर कुरैसी के घर तक सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। सड़क की जर्जता पिछले सत्रह वर्षों से है। कई बार सड़क का नये सीरे से निर्माण को लेकर सांसद से लेकर विधायक तक को कहा गया। किन्तु सांसद व विधायक सिर्फ आश्वासन देते रहे। जिस कारण सड़क पूरी तरह जर्जर व चलने लायक नहीं बचा है। सड़क की जर्जता को लेकर ग्रामीणों के साथ लखना पंचायत के मुखिया मो. अनवर सहीत कई जनप्रतिनिधियों ने रविवार को पंचायत के रूसा बाड़ी में सड़क नहीं तो वोट नहीं का आवाज बुलंद करते हुए गांव के अंदर सड़क पर उतर कर नारों के साथ गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर मुखिया मो. अनवर ने बताया कि सड़क की जर्जता को लेकर पिछले पंद्रह सालों से सांसद व विधायक से नये सड़क की निर्माण करवाये जाने की ...