हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार को शहर के व्यापारी नेताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की शहर इकाई ने इसके विरोध में सुभाष घाट पर धरना-प्रदर्शन कर इसे प्रशासन की लापरवाही बताया। साथ ही क्षेत्र में बढ़ते अवैध अतिक्रमण का विरोध किया। धरने में मौजूद व्यापारी नेताओं ने आरोप लगाया कि रोड़ी बेलवाला में अवैध फड़-दुकान लगाने वालों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बिना अनुमति सड़क पर कब्जा करने वाले ये लोग न केवल वैध कारोबारियों का धंधा प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...