बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- क़स्बे से होकर बुलन्दशहर व अमरोहा के लिये जाने वाली रोडवेज़ बस सेवा शुरू होने से कस्बेवासियों में खुशी की लहर है। मंगलवार को क़स्बे से गुजरने वाली रोडवेज़ बस के चालक और परिचालक का कस्बेवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। क़स्बे से दिल्ली के लिये रोडवेज़ बस सेवा कई वर्षों से जारी है। भगवानपुर गंगा पुल बनने से स्टेट हाईवे को गुज़रने वाले बड़े वाहन भी बुगरासी होते हुए गंगा पुल से गुजरते हैं। क्षेत्रवासियों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए अमरोहा से वाया बुगरासी एक रोडवेज़ बस बुलंदशहर के लिये लगाई गई है। जिससे कस्बेवासियों को हसनपुर, अमरोहा व बुलन्दशहर के लिये सीधे जाने की सुविधा मिल गई। क़स्बे से अनेक लोग बारहबस्ती हसनपुर के लिये अकसर जाते हैं। ज़िला मुख्यालय होने से बुलन्दशहर का आवागमन रहता ही है। रोडवेज़ बस सेवा शुरू होने से कस्बे...